उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: गांवों में फैल रहा कोरोना, लोग कर रहे लापरवाही - corona updates in bhadohi

भदोही जिले में सरकार के मुलाजिम अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फरमान जारी कर रहे हैं. लेकिन इन फरमानों का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग अब भी घरों से बाहर जाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

लोग कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन.
लोग कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन.

By

Published : May 16, 2020, 7:43 AM IST

भदोही: विश्व के लगभग सभी देशों में कोरोना महामारी ने अपना पैर पसार लिया है. अब महानगरों से लेकर नगरों और अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अधिकारी फरमान जारी कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही है. लॉकडाउन के समय लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जा रहा था. वहीं अब जब लॉकडाउन में सरकार की तरफ से थोड़ा नरमी बरती गई तो लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं.

लोग नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन
शुक्रवार को नगर पंचायत ने एक फरमान जारी किया है. नगर पंचायत के सदस्य हर दुकानों पर जाकर कह रहे हैं कि सभी लोग अपनी दुकानों के सामने दो-दो गज की दूरी पर पेंट से गोला बना दें. खरीदार उसी गोले में खड़े हों. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details