भदोही: कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत यादव ने अपने आवास रेजिडेंस होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बात करते हुए अपना घोषणा पत्र जारी किया. यह घोषणा पत्र भदोही लोकसभा सीट के लिए था. उन्होंने साथ में यह भी बताया कि भदोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को आवामी पार्टी का समर्थन मिला है.
भदोही लोकसभा सीट पर आवामी पार्टी ने कांग्रेस को दिया समर्थन - भदोही लोकसभा सीट
भदोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत यादव ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने साथ में यह भी बताया कि भदोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को आवामी पार्टी का समर्थन मिला है.
घोषणा पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने इन बातों को प्रमुखता से जगह दी है-
- उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो भदोही में एक मेडिकल और एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे.
- जो महाविद्यालय जिले में है उसको कब का विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाना चाहिए, उसको हम विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाएंगे.
- पारंपरिक कालीन उद्योग को फिर से कुटीर उद्योग की श्रेणी में लाए जाने की कवायद की जाएगी.
- गंगा नदी पर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी होगी.
- ग्रामीण सड़कें जो मुख्यतः पिछड़े और दलित समाज के लोगों के गांव की तरफ जाती हैं, उनकी मरम्मत कराई जाएगी.
- औराई चीनी मिल को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जाएंगे ताकि किसानों को राहत मिल सके.
हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला
आवामी पार्टी का समर्थन मिलने से अब यहां कांग्रेस लड़ाई में आ सकती है. यहां का जो मुस्लिम कांग्रेस का पारंपरिक कोर्ट बैंक था, वह धीरे-धीरे पिछले कुछ सालों में हिचकता जा रहा था, लेकिन कांग्रेस के द्वारा भदोही में एक मजबूत प्रत्याशी उतारने पर यहां के मुस्लिमों में जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर हैं, उनको विश्वास मिला है. इस वजह से जो वोटर सपा और बहुजन में जा रहे थे, उसमें से कुछ परसेंट अब आम आदमी पार्टी के समर्थन की वजह से कांग्रेस की तरफ रुख कर सकते हैं, जिससे कि मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है.