संत रविदास नगर:कमिश्नर प्रीति शुक्ला और डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने हॉटस्पॉट सील नेशनल तिराहा का निरीक्षण किया. तहसील भदोही, नेशनल तिराहा, इसके अलावा शहर भदोही के अजीमुल्ला चौराहा का निरीक्षण किया. कुछ जगहों पर अनियमितता देख कमिश्नर भड़क गईं और उन्होंने कहा कि आदतें सुधारें नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी.
कमिश्नर ने बताया कि हॉटस्पॉट वाले इलाके में किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. होम डिलिवरी के माध्यम से सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि यदि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में किसी को कोई परेशानी हो रही है तो मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट से भी संपर्क कर सकते हैं. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वारंटाइन होम का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान औराई तहसील के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया. वहां पर आवासित लोगों के लिए किए चिकित्सा प्रबन्धों, साफ-सफाई, कम्यूनिटी किचेन केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
क्वारंटाइन शेल्टर होम में कुल 195 लोग रखे गए हैं. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आवासीय व्यवस्था और खानपान की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कम्युनिटी किचेन का डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया तथा आवासित लोगों के लिए बनाई गई खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया.
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम भदोही को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन शेल्टर होम के सभी कक्षों में निरन्तर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते रहें. किसी को खानपान और आवश्यक चिकित्सा सुविधा में कोई कठिनाई या कमी न होने पावे. निरीक्षण के दौरान क्वारंटाइन सेल्टर होम में आवासित लोगों से आयुक्त ने स्वयं वार्ता कर उन्हें मुहैया कराई जा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं केे बारे में जानकारी ली.
भदोही राजपुरा गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर प्रीति शुक्ला तथा डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने भदोही राजपुरा गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. यहां गेहूं की तौल हो रही थी. आयुक्त महोदया ने कहा कि किसानों को सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेंचने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिये. क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये. सभी लोग मास्क पहनें. केन्द्रों पर साबुन, पानी, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था रहे.
किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करायें, जिससे उनके गेहूं के मूल्य का भुगतान तत्काल उनके बैंक खाते में हो सके. क्रय केन्द्रों पर भी किसानों के पंजीकरण की व्यवस्था करा दी गई है. क्रय केन्द्र पर गेहूं या अन्य उपज बेंचने के लिये आने वाले किसानों के वाहनों को लाॅकडाउन के कारण न रोका जाये.
उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अपने संपर्क में आने वालों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को अवश्य डाउनलोड करायें. किसानों से मोबाइल द्वारा संपर्क बनाकर गेहूं खरीद में तेजी लाने को कहा.