उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - दहेज मामले में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही में सोमवार को फंदे से लटकता हुआ विवाहिता का शव पाया गया. जहां लड़की के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज न देने पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

विवाहिता महिला की हत्या
विवाहिता महिला की दहेज मामले में हुई हत्या.

By

Published : Apr 28, 2020, 9:44 AM IST

भदोही: जिले में सोमवार को कमरे में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं लड़की के परिवार ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव
मामला जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव की सरोज बस्ती का मामला है. जहां रयां गांव निवासी हुड़दंगी सरोज ने अपनी 28 वर्षीय बेटी सुमित्रा की शादी वर्ष 2011 में सिंहपुर निवासी अरविंद सरोज के साथ की थी. सोमवार दोपहर में फोन से जानकारी दी गई कि उसकी बेटी की मौत हो गई. उसके यहां आने पर पता चला कि उसका शव फंदे से लटका मिला. लड़की के घरवालों का आरोप है कि उसके पति, ससुर, सास और अन्य परिवार वाले दहेज के लिए काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी जानकारी उसने परिवार वालों को दी थी, लेकिन समझौते के बाद सब कुछ सामान्य हो गया था.

ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
हुड़दंगी सरोज ने दहेज के लिए बेटी को मारने का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है, जबकि ससुराल वालों ने कहा कि सुमित्रा ने खुद ही फांसी लगाकर जान दी है. कोतवाली प्रभारी केके सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details