उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झूठा मुकदमा लिखने पर कोतवाल समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज - Bhadohi hindi news

भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र में पांच पुलिसकर्मियों पर झूठा मुकदमा लिखने का आरोप लगा है. मामला प्रकाश में आने के बाद पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.

5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jan 4, 2021, 7:07 PM IST

भदोही: भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र में पुलिस का बदनाम चेहरा सामने आया है. यहां झूठा मुकदमा लिखने के आरोप पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.

इन पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा

तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय, उप निरीक्षक रामाशीष, आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा आरक्षी विष्णु सरोज थाना कोईरौना जनपद भदोही को झूठा अभियोग पंजीकृत कराने के कारण अभियोग पंजीकृत किया गया है.

दो पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

इसके आलावा उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खां को विवेचना में लापरवाही, शिथिलता तथा उदासीनता बरतने तथा अभियोग पंजीकरण के बाद सही तथ्य को जानने के लिए कोई साक्ष्य नहीं जुटाने के कारण निलंबित किया गया है.

पूरा मामला

12 जुलाई, 2020 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोइरौना संजय कुमार राय के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राम आशीष मय हमराही, पुलिस आरक्षी रविंद्र कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार तथा आरक्षी विष्णु सरोज द्वारा 40 बंधुआ मजदूरों को अवमुक्त कराया गया था. तब ट्रक चालक का चालान कर ट्रक को सीज करते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कोईरौना में अभियोग झूठे तथ्यों के आधार पर पंजीकृत कराया गया था. जिसकी विवेचना उप निरीक्षक आद्या प्रसाद यादव तथा उप निरीक्षक नेमतुल्लाह खान द्वारा की गई थी. विवेचना में विवेचकों द्वारा सही तथ्यों को उजागर न करते हुए लापरवाही बरती गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details