भदोही: जिले में एक कालीन कम्पनी के अंदर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला बुनकर के साथ कालीन कम्पनी के मालिक और उसके एक वकील साथी ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना भदोही शहर की बड़ी कालीन कम्पनियों में से एक केशरी एक्सपोर्ट कम्पनी की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- केशरी एक्सपोर्ट कालीन कम्पनी की गिनती जिले की बड़ी कम्पनियों में होती है.
- इस कम्पनी में बड़ी संख्या में रहकर बुनकर काम करते हैं.
- कम्पनी में एक परिवार रहकर बुनकरी का काम करता था.
- पीड़ित महिला का पति किसी काम से अपने घर गया था.
- इसी का फायदा उठाकर कम्पनी के मालिक ने महिला को काम के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके बाद जबरन दुष्कर्म किया.
- इसके बाद उसका एक साथी जो पेशे से वकील है अरुण दुबे, उसने महिला से दुष्कर्म किया है.
- इसके बाद महिला ने सोमवार रात पुलिस को अपनी आपबीती बताई.
- शहर के एक बड़े कालीन निर्यातक से मामला जुड़ा होने के नाते पुलिस ने तमाम बिन्दुओं पर जांच शुरू की.
कम्पनी के अंदर और कमरे के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को जब पुलिस ने खंगाला तो पुलिस को इस घटना से जुड़े ठोस साक्ष्य मिल गए. भदोही कोतवाली पुलिस ने कालीन निर्यातक रामचंद्र गुप्ता और उसके साथी अरुण दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.