भदोहीः जनपद की औराई विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक दीनानाथ भाष्कर को सोमवार करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर धीरेंद्र दुबे नाम के व्यक्ति ने फोन किया था. फोन पर ही उनको गोली मारने की बात कही. इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र दुबे भी भाजपा का ही कार्यकर्ता है. उसका 15 साल का लड़का अचानक घर से गायब हो गया था. इस मामले में पुलिस लड़के को खोज रही थी. वह लड़का घर वापस भी आ गया है. लड़के के गायब होने के बाद धीरेंद्र दुबे को लगा कि उनके क्षेत्र के विधायक को इस मामले में कुछ न कुछ करना चाहिए था. इसलिए आवेश में आकर उसने विधायक को फोन कर इस तरह की बातें कहीं.