भदोही:भाजपा जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता और उनके ड्राइवर विशाल पांडे को 7 मार्च को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी. भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को मामले से अवगत कराया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने गोपीगंज क्षेत्राधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
भाजपा नेता मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बताया कि 7 मार्च को रात नथईपुर गांव के सामने एक बगीचे में 3 बाइक सवार बदमाश लोहे की राड लेकर उनके ड्राइवर विशाल पांडे को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उन पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ड्राइवर के शोर मचाने के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने ड्राइवर से कहा कि तुम्हारे मालिक को भी गोली मार दिया जाएगा. इसके बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
शनिवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र के कुशवली गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 2000 में उनके भाई चंद्रशेखर गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक बार फिर 22 साल बाद घटना को पुनरावृति करने के लिए 7 मार्च को उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसको लेकर उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. उन्होंने कहा कि वैसे ही मेरा परिवार एक भाई को खो चुका है और दोबारा मुझे जान से मारने की धमकी मिलने से परिवार की हालत खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गुंडा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रही है और पुलिस भी तत्परता से अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पहुंचा रही है. इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिले की पुलिस पर पूरा भरोसा है.