उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भदोही पुलिस सख्त, बिना मास्क पहने घर से निकले तो खैर नहीं

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन का भदोही पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. हालांकि जनधन खाते में आई रकम को निकालने के लिए बैंकों में खासी भीड़ देखी जा रही है, जहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही पुलिस.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही पुलिस.

By

Published : Apr 10, 2020, 7:14 AM IST

भदोही: सीएम योगी के निर्देश के बाद भदोही पुलिस हरकत में आ गई है. अब जो बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहा है, उसे घर भेजा जा रहा है. पुलिस लोगों को हिदायत दे रही है कि लोग घरों से निकलें तो मास्क पहनकर ही निकलें.

जनधन खातों से रुपये निकालने के लिए बैंकों में भीड़

सरकार की तरफ से जनधन खातों में डाली गई रकम के बाद निकालने वालों की भारी भीड़ बैंकों पर इन दिनों दिखाई पड़ रही है. वहां पर उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे.

बिना मास्क पहने घर से निकले तो खैर नहीं .

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही पुलिस

जिले में बाहर निकलने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. पुलिस लोगों को बिना मास्क के नहीं निकलने दे रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बीते कुछ दिनों से बैंकों पर नहीं दिख रहा था, जिसको लेकर भी पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं.

बैंकों पर भारी पुलिस बल तैनात

बैंकों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस के उच्चाधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी जा रही है कि वह लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. हालांकि पुलिस की तैनाती कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details