उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: जीएसटी ने खत्म किया ओसिया गांव से डोर मैट का व्यापार - संत रविदास नगर न्यूज

उत्तर प्रदेश का भदोही जिला डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ वर्षों से जीएसटी की वजह से मैट व्यापारी नये रोजगार के लिए शहर की तरफ पलायन कर रहे हैं.

मैट व्यापार के लिये प्रसिद्ध है ओसिया गांव

By

Published : Aug 3, 2019, 11:47 AM IST

भदोही: जिले का ओसिया गांव अपने डोर मैट व्यापार के लिए प्रसिद्ध है. यहां से लगभग भारत के हर कोने में डोर मैट एक्सपोर्ट किया जाता है. करीब डेढ़ सौ परिवार इस दौर में व्यापार के सीधे तरीके से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे शहरों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं.

शहर की तरफ पलायन कर रहे मैट व्यापारी.

रोजगार के लिए शहर पलायन कर रहे ग्रामीण

  • ओसिया गांव में मैट का कारोबार कुछ साल से सुचारू रुप से नहीं चल रहा है.
  • ग्राम निवासी रोजगार के लिए शहर की ओर पलायन कर रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने इसका कारण जीएसटी और सरकार की उदासीनता को बताया.
  • गांव वालों के अनुसार जीएसटी होने की वजह से अपना सामान छोटे-छोटे फेरी वालों को बेचना पड़ता है.
  • करीब 50 घर के लोग इस काम को छोड़कर दूसरे व्यापार में लग गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details