भदोहीःऔराई थाना क्षेत्र में बीते 2 अक्टूबर को हाइलोजन लाइट हीट होने से दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी. इस दौरान करीब 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और 7 की मौत हो गई थी. रविवार 9 अक्टूबर को प्रीयल(16) पुत्री अवधेश निवासी बारी और प्रीती(17) पुत्री नंदलाल निवासी राजापुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 12, एक ही परिवार में पांचवी मौत - Death toll in Bhadohi fire
भदोही दुर्गा पंडाल अग्निकांड में मरने वाले की संख्या 12 हो गई है. वहीं, इस घटना में घायल 70 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.
भदोही दुर्गा पंडाल अग्निकांड
बता दें कि प्रियल के परिवार में यह पांचवी मौत है. इसके पहले चार लोगों की झुलसने से मौत हो चुकी थी, आज प्रियल के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया. प्रियल और प्रीती दोनों का इलाज वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल में चल रहा था.
पढ़ेंः भदोही अग्निकांड के पीड़ितों का छलका दर्द, कांपती जुबान से बोले आग ने सब कुछ छीना