उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 12, एक ही परिवार में पांचवी मौत - Death toll in Bhadohi fire

भदोही दुर्गा पंडाल अग्निकांड में मरने वाले की संख्या 12 हो गई है. वहीं, इस घटना में घायल 70 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

etv bharat
भदोही दुर्गा पंडाल अग्निकांड

By

Published : Oct 9, 2022, 8:12 PM IST

भदोहीःऔराई थाना क्षेत्र में बीते 2 अक्टूबर को हाइलोजन लाइट हीट होने से दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी. इस दौरान करीब 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और 7 की मौत हो गई थी. रविवार 9 अक्टूबर को प्रीयल(16) पुत्री अवधेश निवासी बारी और प्रीती(17) पुत्री नंदलाल निवासी राजापुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

बता दें कि प्रियल के परिवार में यह पांचवी मौत है. इसके पहले चार लोगों की झुलसने से मौत हो चुकी थी, आज प्रियल के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया. प्रियल और प्रीती दोनों का इलाज वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल में चल रहा था.

पढ़ेंः भदोही अग्निकांड के पीड़ितों का छलका दर्द, कांपती जुबान से बोले आग ने सब कुछ छीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details