भदोही:कोरोना महामारी के दौरान देशभर में लोग अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं. सरकार के द्वारा बनाया गए कोविड-19 फेयर फंड में भी लोग दान दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले जिले में पुलिस विभाग द्वारा डीएम को लाखों रुपए उत्तर प्रदेश कोरोना केयर फंड में दिया गया.
भदोही: बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने कोविड-19 फेयर फंड में भेजे 80 लाख 11 हजार रुपये
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देशभर में लोग अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं. यूपी के भदोही जिले में बेसिक शिक्षा के विभाग के कर्मचारियों ने कोविड-19 फेयर फंड में 80 लाख 11 हजार रुपये दान दिए हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग भदोही
सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग और उनके अध्यापकों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 80 लाख 11 हजार की धनराशि दान की गई. दान की गई धनराशि में विभाग के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक- एक दिन का वेतन और मानदेय शामिल है. बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 80 लाख 11 हजार का चेक कोषाधिकारी को सौंपा गया.