भदोही : जिले केज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023- 24 के लिए चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. 24 मार्च को चुनाव होना था. 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया गया. इसके बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया. जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लॉ एंड आर्डर को देखते हुए अग्रिम आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया गया है. कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
बता दें कि ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव की घोषणा की गई थी. 14 मार्च को नामांकन पत्र वितरण, 15 मार्च को नामांकन, 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच ,17 मार्च को नामांकन पत्र वापसी एवं 24 मार्च को चुनाव कराने के साथ ही 3 बजे के बाद मतगणना कराया जाना था. 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन ही जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया.
आक्रोशित छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आंदोलन करने की चेतावनी दी. सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.