भदोही: जिले में एक व्यक्ति ने अपने पिता की 13वीं न करके उस में लगने वाले पैसे को डीएम के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है. उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके कर्मकांड में लगने वाले एक लाख रुपये को उनकी तेरहवीं में न लगाकर डीएम को चेक सौंपकर कर उन पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे दिया है.
भदोही: पिता की तेरहवीं में लगने वाला पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान - तेरहवीं के पैसे किए दान
उत्तर प्रदेश के भदोही में लॉकडाउन होने की वजह से पिता की मृत्यु के बाद एक व्यक्ति ने तेरहवीं में लगने वाला एक लाख रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया. साथ ही व्यक्ति ने कहा कि पिताजी की तेरहवीं से ज्यादा जरूरी कोरोना संक्रमण से लड़ना और उसमें लड़ने के लिए भागीदारी निभाना है.
पिता की तेरहवीं का पैसा किया मुख्यमंत्री राहत कोष में दान
मामला जिले के गोपीगंज के कठौता के रहने वाले राजेश मिश्रा का है, जिसने पिता की तेरहवीं में इस्तेमाल करने वाला पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है. राजेश ने लॉकडाउन की वजह से पिता की तेरहवीं में सिर्फ बाहरी 5 लोगों को ही बुलाया. 13 दिन पहले राजेश मिश्रा के पिताजी का देहांत हो गया था, जिसके बाद ही उन्होंने यह मन बना लिया था कि जब लॉकडाउन में उनके पिता की 13वीं नहीं कर पाएंगे, तो उसके बचने वाले पैसों को दान कर देंगे.
जिले में चारों तरफ राजेश के इस फैसले की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने डीएम को एक लाख रुपये का चेक सौंप दिया है और कहा है कि इससे कोरोना संक्रमित लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सामान उपलब्ध कराए जाएं.