उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही की खूबसूरत कालीनें निगल रही हैं मासूमों का बचपन

यूपी के भदोही में कैलाश सत्यार्थी के एनजीओ बचपन बचाओ के सहयोग से प्रशासन ने 14 बाल श्रमिकों को कालीन के कारखाने से आजाद करवाया. फिलहाल सभी बच्चों की बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत कर मेडिकल तथा अन्य विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है.

etv bharat
14 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

By

Published : Dec 31, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:49 PM IST

भदोही:जनपद का कालीन उद्योग पूरे विश्व में खूबसूरत कालीनों के लिए पहचाना जाता है, लेकिन इन खूबसूरत कालीनों के पीछे कितने मासूमों का बचपन छिन गया यह किसी को पता नहीं होगा. जब सरकारों द्वारा बच्चों की शिक्षा और अच्छे स्वास्थय के लिए तमाम दावे किए जाते हैं और कानून भी बनाए गए हैं ऐसे में जनपद के कालीन उद्योगों में कई बच्चे काम कर रहे हैं. यहां भदोही कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में बचपन बचाओ एनजीओ की सहायता से एक कारखाने में काम कर रहे 14 बाल श्रमिकों को कालीन कारखाने से मुक्त कराया गया है. मुक्त कराए गए बच्चे बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं.

14 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

14 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

  • भदोही कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार से बचपन बचाओ एनजीओ की सहायता से 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है.
  • कालीन कारखाने से मुक्त कराए गए सभी बच्चों की उम्र 13 साल से कम बताई जा रही है.
  • मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों के मुताबिक उनसे प्रतिदिन 11 घंटे रोजाना काम कराया जाता था.
  • इन बच्चों ने बताया कि मजदूरी के रूप में उन्हें सिर्फ 3500 रुपये महीने दिए जाते थे.
  • फिलहाल सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत कर मेडिकल तथा अन्य विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है.

बचपन बचाओ एनजीओ की टीम को सूचना मिली थी कि नई बाजार के वार्ड नंबर 8 में आजम खान नाम के व्यक्ति के कालीन कारखाने पर कई बाल श्रमिकों से कालीन की बुनाई का काम कराया जाता है. जिसके बाद प्रशासन के सहयोग से कालीन कारखाने में छापा मारकर 14 बच्चों को मुक्त कराया गया है. बाल श्रमिकों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी स्थिति जांची की जाएगी इसके बाद बाल श्रमिकों को मुआवजे के साथ उनके परिवार की स्थिति को देखते हुए बाल गृह भेज दिया जाएगा.
-अनिल श्रीवास्तव,अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details