उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत रविदास नगर: पटाखे के विस्फोट से ध्वस्त हुआ मकान, 13 की मौत - भदोही में धमाका

संत रविदास नगर जिले के चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक घर में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि कालीन की आड़ में मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम किया जाता था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी से विस्फोट हुआ है.

विस्फोट से ध्वस्त हुआ मकान.

By

Published : Feb 23, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 9:41 PM IST

संत रविदास नगर: चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक घर में विस्फोट होने से 13लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के मकान में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड और एबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है.

दरअसल मकान में विस्फोट इतना तेज था कि मकान के परखच्चे उड़ गए. यही नहीं आसपास के तीन मकान और ध्वस्त हो गए. विस्फोट के समय सड़क पर जा रहे राहगीर इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. एक राहगीर बाइक के साथ सड़क के किनारे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिले का प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं.

विस्फोट की जानकारी देते आईजी पीयूष श्रीवास्तव.

विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के अंदर एक कालीन फैक्ट्री थी, जिसमें कई प्रदेशों के मजदूर काम करते थे. आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि कालीन की आड़ में मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम भी किया जाता था. संभवता इसी से विस्फोट हुआ है. घटना में 13लोगों की मौत हुई है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details