संत रविदास नगर: चौरी थाना क्षेत्रकेएक घर में हुए विस्फोट में 12 लोगों के मृत होने की पुष्टि पुलिस ने की है. रविवार को एसपी राजेश एस ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत मेंबताया कि मृतकों मेंजिले के तीन और पश्चिम बंगाल के नौ मजदूर शामिल हैं. एसपी ने बताया कि बंगाल के पांच लोगों का पोस्टमार्टम हो गया है, जबकि बाकि बचे लोगों की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम होगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा के बुनकरों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. विस्फोट में पश्चिम बंगाल के नौ मजदूरों की मौत हो गई थी,जोमालदा जिले के मानिकचंद थाना क्षेत्र के गांव इनायत के रहने वाले थे. मृतकों के शवों को उनके गृह जनपद ले जाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. मालदा से एक मजिस्ट्रेट के साथ उनके परिजन रवाना हो चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जातते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली.