भदोहीः जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को 11 बांग्लादेशी जमातियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी. टूरिस्ट वीजा पर धर्म प्रचार करने के मामले को कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए सभी 11 जमातियों को जेल भेजा गया.
डेढ़ माह पूर्व गेस्ट हाउस से हुए थे गिरफ्तार
करीब डेढ़ माह पूर्व भदोही के एक गेस्ट हाउस से दिल्ली के मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 11 बांग्लादेशी जमातियों समेत कुल 14 जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जमातियों के अलावा संरक्षणदाओं के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
जमातियों ने अदालत में दी थी अर्जी
कोरोना महामारी के चलते सभी गिरफ्तार जमातियों को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. वहीं स्वैब जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को जिला मुख्यालय स्थित अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान जमातियों की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत में जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया.