संत कबीर नगर: जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.
पौली पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में बुधवार की देर रात नाबालिग लड़की शौच के लिए गई थी. वहां पहले से मौजूद दरिंदो ने नाबालिग के हाथ पैर बांधकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. नाबालिग लड़की के घर वापस लौटने में देरी को देखते हुए मां खोजने गांव के सिवान में पहुंची. मां को देख दरिंदो की करतूत देख पैर के नीचे जमीन खिसक गई. इसके बाद पीड़िता की मां ने शोर मचाया, जिसके चलते दरिंदे मौके से फरार हो गए. परिजनों ने नाबालिग बेटी को बेहोशी की हालत में सीएचसी हैंसर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.