संत कबीर नगर: जिले के भाटपार गांव में कोटेदार की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से कोटा निरस्त करने की मांग की. वहीं हैरानी की बात ये रही कि घंटों चले इस हंगामे के बावजूद भी पुलिस की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
संत कबीर नगर: तीन माह से नहीं मिला राशन, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
यूपी के संत कबीर नगर जिले में बुधवार को कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार ने तीन माह से राशन उपलब्ध नहीं कराया है.
मामला संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक स्थित भाटपार गांव का है, जहां एनएच-28 भुवरिया चौराहे पर ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार ने तीन महीने से राशन नहीं दिया है. यह प्रदर्शन घंटों तक चलता रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से कोटेदार ने ग्राम पंचायत में राशन का वितरण नहीं किया है, जबकि राशन कार्ड जमा करवाकर अंगूठा भी लगवा लिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर कोटेदार अभद्र व्यवहार करता है. बुधवार को कुछ चुनिंदा लोगों का राशन कार्ड जमा किया जा रहा था, इस दौरान जब ग्रामीणों ने अपना राशन मांगा तो कोटेदार विरोध करने लगा. इसी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मजबूरन धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.