संतकबीर नगर: जिले में सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं का सोशल ऑडिट के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में हैंसर विकासखंड के रामपुर मध्य में जैसे ही सरकारी कर्मचारी निरीक्षण करने पहुंचे, वैसे ही वहां मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर विकास कार्यों में अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए.
संतकबीर नगर: ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया लापरवाही का आरोप, अधिकारियों से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में ग्रामीण स्तर पर चलाई जा रहीं योजनाओं का सोशल ऑडिट के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कार्य न करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने लगाएग्राम प्रधान पर आरोप-
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा और स्वच्छ भारत अभियान शामिल हैं. मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए ग्राम प्रधान को सरकार द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों तक शौचालय पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है. इन तमाम योजनाओं की वास्तविकता जमीनी स्तर पर कितनी मजबूत है, इसके लिए सरकार द्वारा सोशल ऑडिट के माध्यम से औचक निरीक्षण कराया जा रहा है.
- जिले के हैंसर विकासखंड के रामपुर मध्य मैं सोशल ऑडिट कराया जा रहा है.
- इस गांव में जैसे अधिकारी बैठक करने ग्रामीणों के बीच पहुंचे वैसे ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
- ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम प्रधान के द्वारा अपात्र लोगों को फर्जी तरीके से आवास दिया गया है.
- वहीं दूसरी तरफ पात्र लोग आज भी आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
- वहीं गांव में मौजूद महिलाओं का कहना है कि वह आज भी शौचालय के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं.
- ग्राम प्रधान के द्वारा अब तक उन्हें शौचालय मुहैया नहीं कराया गया है.
सरकार के द्वारा जो भी राशि दी गई थी, उस राशि का खर्च ग्रामीणों के विकास के लिए किया है. जिन लोगों का लिस्ट में अब तक नाम नहीं है, उनका शौचालय नहीं बन पाया है. जैसे ही लिस्ट में नाम और सरकार की तरफ से राशि आ जाएगी शौचालय का काम पूरा कर दिया जाएगा.
-विद्यासागर, ग्राम प्रधान