संतकबीरनगर: जिले के धनघटा विधानसभा के गायघाट में बहने वाली घाघरा नदी अपने रौद्र रूप में है. नदी के समीप बसे गायघाट गांव को घाघरा नदी ने अपना निशाना बना लिया है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से कई गावों में कटान की समस्या सामने आ रही है. कटान से परेशान ग्रामीण अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं.
संतकबीरनगर: नदियों के कटान से पलायन करने को मजबूर हैं ग्रामीण
यूपी के संतकबीरनगर में नदियों के कटान के चलते ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं. घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गायघाट गांव में लगातार कटान हो रहा है.
पलायन करने को मजबूर हैं ग्रामीण
नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण घाघरा नदी गायघाट गांव की तरफ कटान कर रही है. कटान के कारण गायघाट पूरी तरीके से खाली कराया जा रहा है. ग्रामीण अपना घर-बार छोड़कर पलायन कर रहे हैं. प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. ग्रामीणों को शासन की तरफ से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST