संतकबीरनगर: पुलिस ने रोका तेल का खेल, दो तस्कर गिरफ्तार - तस्करी
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 2420 लीटर अवैध केरोसिन बरामद हुआ है. दोनों तस्कर महाराजगंज से केरोसिन लेकर बस्ती तस्करी करने जा रहे थे.
पुलिस ने रोका तेल का खेल
संत कबीर नगर: जिले में मेहदावल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 2420 लीटर अवैध केरोसिन बरामद किया. पुलिस ने अवैध केरोसिन की तस्करी करने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर महाराजगंज से बस्ती केरोसिन की तस्करी करने जा रहे थे.
- मामला संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाने का है.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के साडे पुल के पास सरकारी केरोसिन आयल की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.
- पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध केरोसिन बरामद की है.
- केरोसिन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आपूर्ति के लिए दिया गया था.
- वास्तविक लाभार्थियों को न देकर कालाबाजारी करने हेतु ले जाया जा रहा था.
- युवकों ने बताया कि यह केरोसिन वह महाराजगंज से बस्ती नीरज सेठ नाम के व्यापारी के यहां ले जा रहे थे.
- पहले भी नीरज के खिलाफ केरोसिन की कालाबाजारी को लेकर संत कबीर नगर जिले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
- पकड़े गए दोनों युवक इसरार और राम अशीष दोनों महाराजगंज जिले के रहने वाले हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST