संतकबीर नगर: जिले के सेमरियावां ब्लॉक की तस्वीर बदल चुकी है. ब्लॉक को प्रदेश में नंबर वन बनाने के लिए हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. यह सब ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद अंसारी एवं बीडीओ आरके चतुर्वेदी की आपसी तालमेल के बाद संभव हुआ है.
सेमरियावां ब्लॉक हुआ हाईटेक-
- हाईटेक सुविधाओं के मामले में जिले के सेमरियावां ब्लॉक को प्रदेश में नंबर वन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
- जिसके तहत यहां आने वाले जरूरतमंदों एवं अन्य को निःशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलेगी.
- जिससे जरूरतमंदों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण कागजात भी मिनटों में मिल सकेंगे.
- साथ ही ब्लॉक मुख्यालय को आकर्षक रूप देने के लिए भी कार्य करवाये जा रहे हैं.
- जिसके तहत जर्जर भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पक्के बेंच, गोल चबूतरा, आरओ मशीन, शौचालय आदि का निर्माण अपने अंतिम चरण में है.
- ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद अंसारी एवं बीडीओ आरके चतुर्वेदी की आपसी तालमेल के बाद ये सब संभव हुआ है.
ब्लॉक मुख्यालय के विकास को लेकर पुराने प्रमुखों ने कोई रुचि नहीं दिखाई थी, जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय की हालत काफी खराब थी, जिसको दुरुस्त कराने के लिए मैंने आलाधिकारियों से सम्पर्क कर इसके समुचित विकास की रेखा खींची. मेरी सदैव यही कोशिश रहती है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, जिसके लिए वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
-मुमताज अहमद अंसारी, ब्लॉक प्रमुख, सेमरियावां