संत कबीर नगरःपीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि द्वारा पटरी व्यवसायियों को स्वावलंबी और रोजगारपरक बनाने के लिए ऋण दिया गया. पटरी व्यवसायी इस योजना का लाभ लेकर अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद के तहत प्रदेश के पटरी व्यवसायियों से संवाद करते हुए उनको योजना की जानकारी दी और साथ ही बधाई भी दी. वहीं जिले में जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र देकर पटरी व्यवसायियों को बधाई दी.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: संत कबीर नगर में पटरी व्यवसायियों को मिले प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिला प्रशासन ने पटरी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद के तहत पटरी व्यवसायियों से संवाद करते हुए स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बधाई दी.
स्ट्रीट वेंडर को प्रमाणपत्र सौंपती जिलाधिकारी और विधायक.
11 सौ से अधिक पटरी व्यवसायी लाभान्वित
जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि कोरोना से लेकर अब तक जरूरत के सामानों को पहुंचाने में पटरी और ठेले व्यवसायियों की अहम भूमिका रही है. इसलिए पटरी व्यवसायियों को रोजगार और विस्तृत रूप से बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. जिले में इस योजना के तहत 11 सौ से ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.