उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना: संत कबीर नगर में पटरी व्यवसायियों को मिले प्रमाण पत्र - collectorate auditorium in sant kabir nagar

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिला प्रशासन ने पटरी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद के तहत पटरी व्यवसायियों से संवाद करते हुए स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बधाई दी.

स्ट्रीट वेंडर को प्रमाणपत्र सौंपती जिलाधिकारी और विधायक.
स्ट्रीट वेंडर को प्रमाणपत्र सौंपती जिलाधिकारी और विधायक.

By

Published : Oct 27, 2020, 8:34 PM IST

संत कबीर नगरःपीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि द्वारा पटरी व्यवसायियों को स्वावलंबी और रोजगारपरक बनाने के लिए ऋण दिया गया. पटरी व्यवसायी इस योजना का लाभ लेकर अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद के तहत प्रदेश के पटरी व्यवसायियों से संवाद करते हुए उनको योजना की जानकारी दी और साथ ही बधाई भी दी. वहीं जिले में जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र देकर पटरी व्यवसायियों को बधाई दी.

पटरी व्यवसायियों को मिले प्रमाण पत्र.
कलेक्ट्रेट सभागार में आज सदर विधायक जय चौबे की अध्यक्षता में जिला अधिकारी दिव्या मित्तल के साथ जिले के पटरी व्यवसायी प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में सम्मिलित हुए. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुनते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. पीएम के वर्चुअल संवाद के बाद जिले के लाभान्वित पटरी व्यवसायी को जिला अधिकारी दिव्या मित्तल और सदर विधायक जय चौबे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

11 सौ से अधिक पटरी व्यवसायी लाभान्वित
जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि कोरोना से लेकर अब तक जरूरत के सामानों को पहुंचाने में पटरी और ठेले व्यवसायियों की अहम भूमिका रही है. इसलिए पटरी व्यवसायियों को रोजगार और विस्तृत रूप से बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. जिले में इस योजना के तहत 11 सौ से ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details