उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी ने सपाइयों के साथ की बैठक, नाराज दिखे कार्यकर्ता

प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में 12 मई को लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने है. महागठबंधन के कुशल तिवारी और भाजपा के प्रवीण निषाद आमने-सामने हैं. वहीं कांग्रेस ने सपा से पूर्व सांसद भालचंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके चलते सपा ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. वहां बिना बताए बसपा प्रत्याशी के पहुंचने से सपा कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे.

By

Published : Apr 24, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

बसपा प्रत्याशी के अचानक पहुंचने से नाराज हुए कार्यकर्ता

संतकबीरनगर :जिले में 12 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने हैं. सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के कांग्रेस में चले जाने से जिले का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. सपा कार्यालय पर सपा नेताओं की बैठक बुलाई गई और महागठबंधन के जीत की रणनीति बनाई गई. यहां बसपा प्रत्याशी के पहुंचने से सपा कार्यकर्ता नाराज दिखे.

बसपा प्रत्याशी के अचानक पहुंचने से नाराज हुए कार्यकर्ता
क्या है पूरा मामला?
  • 12 मई को सूबे के संतकबीरनगर जिले लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने हैं.
  • यहां महागठबंधन की तरफ से बसपा के भीष्म शंकर तीवारी, भाजपा के तरफ से प्रवीण निषाद आमने सामने हैं.
  • वहीं कांग्रेस की ने सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • जिसके चलते जिले में महागठबंधन के नेता काफी परेशान दिख रहे हैं.
  • आनन-फानन में सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई और जीत की रणनीति तैयार की जा रही थी.
  • तभी वहां बाएसपी के प्रत्याशी कुशल तीवारी एकाएक पहुंच गए.
  • उनके साथ न तो बीएसपी के जिला अध्यक्ष थे और न ही कोई बड़ा अधिकारी.
  • इस बात से सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और यह मुद्दा घंटों छाया रहा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details