संतकबीर नगर: दो पक्षों में हुए विवाद को सांप्रदायिक हिंसा का रूप देने की बात का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने खंडन कर दिया है. दरअसल थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पोखर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह विवाद पुराने पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था. वहीं गुटके की दुकान से शुरू हुआ यह विवाद घर तक पहुंच गया और इस विवाद के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा होने की चर्चाएं तेज होने लगी. जिसे पुलिस अधीक्षक ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो पक्षों के बीच की लड़ाई थी न कि कोई सांप्रदायिक हिंसा.
इस मामले में एक पक्ष से पांच अभियुक्त कृपाशंकर, सुनील, राजू दयाशंकर और रामू को थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पड़ोखर गांव के ही रहने वाले हैं. अभियुक्तगणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर वादी के घर में घुस कर मारने-पीटने व घर के बाहर खड़ी कार को ईंट पत्थर से तोड़ने का आरोप है.