उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांप्रदायिक हिंसा का एसपी ने किया खंडन, पुलिस गिरफ्त में आरोपित - padokhar village

मामूली से विवाद को गांव वालों ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप दे दिया. मामला थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पोखर गांव का है जहां दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें कुछ बुरी तरह से घायल हो गये. दोनों पक्षों से आरोपित व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

संतकबीरनगर

By

Published : Feb 8, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: दो पक्षों में हुए विवाद को सांप्रदायिक हिंसा का रूप देने की बात का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने खंडन कर दिया है. दरअसल थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पोखर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

सांप्रदायिक हिंसा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह विवाद पुराने पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था. वहीं गुटके की दुकान से शुरू हुआ यह विवाद घर तक पहुंच गया और इस विवाद के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा होने की चर्चाएं तेज होने लगी. जिसे पुलिस अधीक्षक ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो पक्षों के बीच की लड़ाई थी न कि कोई सांप्रदायिक हिंसा.

इस मामले में एक पक्ष से पांच अभियुक्त कृपाशंकर, सुनील, राजू दयाशंकर और रामू को थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पड़ोखर गांव के ही रहने वाले हैं. अभियुक्तगणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर वादी के घर में घुस कर मारने-पीटने व घर के बाहर खड़ी कार को ईंट पत्थर से तोड़ने का आरोप है.

इसी मामले में दूसरे पक्ष के 5 लोगों को कोतवाली थाना खलीलाबाद पुलिस द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसमें डॉक्टर अब्बासी, फजलुररहमान, अतीक, सऊफ़, अजीजुलरहमान शामिल हैं. इन सभी गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है.

मामूली से विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप घारण कर लिया. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गांव में पुलिस की व्यवस्था की गई. जिसके बाद गांव का माहौल सामान्य है और दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details