उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: रालोद कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में बिजली की मूल्य वृद्धि को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रालोद कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में रालोद कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर सरकार बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लेगी तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

रालोद कार्यकर्ताओं ने फूंका CM योगी का पुतला

बिजली मूल्य वृद्धि एवं यातायात नियमों को लेकर रालोद का विरोध प्रदर्शन
रालोद नेता गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि बिजली मूल्य वृद्धि और यातायात नियमों के तहत जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर बिजली मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली जाती और यातायात नियमों के तहत लगे भारी भरकम जुर्माने को कम नहीं किया गया तो पार्टी आने वाले दिनों में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आर-पार की लड़ाई को विवश होगी.

बिजली मूल्य वृद्धि और ट्रैफिक नियमों में जुर्माने की राशि में बढ़ोतरी जनविरोधी है.
-रामानंद गौंड, जिलाध्यक्ष रालोद

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details