संत कबीर नगर: जिले में बेसलाइन सर्वे में ड्यूटी न लगाने से नाराज स्वच्छाग्रहियों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वच्छाग्रहियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ड्यूटी लगाने की मांग की. वहीं मांगे पूरी न होने पर स्वच्छाग्रहियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी.
बेसलाइन सर्वे में ड्यूटी न लगने से स्वच्छाग्रही नाराज, डीएम ऑफिस में किया प्रर्दशन - संतकबीर जिलाधिकारी
यूपी के संत कबीर नगर जिले में स्वच्छाग्राहियों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर प्रर्दशन किया. वहीं इस दौरान स्वच्छाग्रहियों ने ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. स्वच्छाग्रहियों का आरोप है कि बेसलाइन सर्वे में उनकी ड्यूटी न लगाकर सफाई कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है.
क्या है मामला?
बुधवार को संत कबीर जिले के स्वच्छाग्रही दर्जनों की संख्या में डीएम ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेसलाइन सर्वे में ड्यूटी लगाने की मांग की. साथ ही मांगे पूरी न होने पर स्वच्छताग्रहियों ने जिलाधिकारी को धरना प्रर्दशन करने की चेतावनी भी दी.
'रोजी-रोटी पर छा गया है संकट'
स्वच्छाग्रहियों ने कहा कि बेसलाइन सर्वे में उनकी ड्यूटी न लगाकर सफाई कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है, जबकि शासनादेश में शिक्षाग्रहियों को कार्य कराने के लिए नामित किया गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से सफाई कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है. इसी को लेकर स्वच्छाग्रहियों का आरोप है कि वे पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं और उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. स्वच्छाग्रहियों का कहना है कि पूर्व की तरह ही बेसलाइन सर्वे का कार्य भी उनसे ही करवाया जाए. साथ ही कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो जिले के सभी स्वच्छाग्रही आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.