संतकबीरनगर : जिले में पड़ रहे कोहरे से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. एनएच 28 पर एकाएक भारी कोहरे से जहां एक तरफ वाहनों की रफ्तार थम गई है, वहीं कई प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. वाहन चालक भी कोहरे के कम होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वह अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
संतकबीरनगर : कोहरे के कहर से थमी वाहनों की रफ्तार
संतकबीरनगर में भारी कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. अचानक पड़ रहे कोहरे से एनएच 28 पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. वहीं कई प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
आपको बता दें कि पूरा मामला संतकबीर नगर जिले का है, जहां भोर से ही एकाएक पड़े कोहरे ने पूरी तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. हाईवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई है. घने कोहरे की वजह से वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. दुर्घटना न हो सके इसलिए वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ा कर कोहरा खत्म होने का का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं घने कोहरे को देखते हुए कई प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं कई ट्रेनें भी कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं. एकाएक पड़े कोहरे से रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ वाहनचालक रोशनी कर धीमी गति से वाहन को चला कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.