उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: लॉकडाउन के चलते फलों के दामों में आई गिरावट, नहीं पहुंच रहे खरीददार

21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सब्जियों और फलों का व्यापार चौपट हो गया. जिले की नवीन फल मंडी में थोक व्यापारी नहीं पहुंचने से व्यापारियों का गोदाम में रखा फल बर्बाद हो रहा है, जिससे उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

फलों का थोक कारोबार चौपट.
फलों का थोक कारोबार चौपट.

By

Published : Mar 29, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: लॉकडाउन के तीसरे दिन लोगों को घरों में रहने के लिए अपील की गई, जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक सन्नाटा पसरा हुआ है. अब इस बंदी का असर व्यापार पर दिखने लगा है. जिले की नवीन फल मंडी में ग्राहकों के न पहुंचने से व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मंडी में रखे फल सड़कर बर्बाद हो रहे हैं, जिसके चलते फलों के दामों में काफी गिरावट आई है.

फलों का थोक कारोबार चौपट
नवीन फल मंडी खलीलाबाद में फलों का थोक का कारोबार किया जाता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. फल खरीददार न होने से व्यापारी खासा परेशान हैं. ऐसे में व्यापारियों को व्यापार में काफी घाटा उठान पड़ रहा है.

फलों के दामों में आई गिरावट
व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से फल मंडी में इक्का-दुक्का ही कारोबारी पहुंच रहे हैं, जिससे उनका पूरा गोदाम फलों से भरा हुआ है. बिक्री न होने से गोदाम में रखा सारा फल बर्बाद हो रहा है. वहीं पिछले दिनों की अपेक्षा फलों के दामों में भी काफी गिरावट आई है, जिससे उनकी पूंजी डूबने के कगार पर है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details