उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपू नट हत्याकांड: जीजा ने ही पैसों के विवाद में की थी साले की हत्या - भदोही की खबर हिंदी में

भदोही पुलिस ने रविवार को दीपू नट हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
दीपू नट हत्याकांड का हुआ खुलासा जीजा ने ही पैसे को लेकर साले की की थी हत्या

By

Published : Jul 24, 2022, 6:15 PM IST

भदोही:कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशुन बसही में दीपू नट की 21 जुलाई की रात हत्याकर शव खेत में फेंक दिया गया था. इसकी सूचना मृतक की पत्नी रेनू देवी ने कोइरौना थाने में देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी विकास नट को जौनपुर के बरसठी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में हत्यारोपी विकास नट ने बताया कि वह अपनी ससुराल आया हुआ था. उसने साले दीपू नट से अपने पत्नी की विदाई करने को कहा था. इस पर दीपू नट बहन के इलाज में खर्च हुए हुए पैसे की मांग करने लगा. कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक बहन को विदा नहीं किया जाएगा.

इस बात को लेकर वह काफी परेशान हो गया. 20 जुलाई को शाम करीब सात बजे बारिश में दोनों घर से बाहर निकले. रास्ते में दोनों में विदाई को लेकर पैसे का विवाद शुरू हो गया. दोनों में हाथापाई होने लगी. एक मुक्का दीपू नट के सिर पर लग गया. वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा. इसके बाद वह दीपू के दोनों हाथ पीठ पर चढ़ाकर उस पर लोहे की पाइप रखकर भाग आया. दीपू की मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details