भदोही :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भदोही से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जनता से बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए उनके पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. रैली से संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान मिर्जापुर की एनडीए घटक दल के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और भदोही लोकसभा प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मंच साझा कर सकते हैं.
भदोही में जनसभा को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी रविवार को भदोही के अलमऊ में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह जनता से रमेश बिंद के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे.
पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल-
- वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पूर्वाहन करीब 11:00 बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी.
- प्रशासनिक स्तर पर रैली की सभी तैयारियां पूरी.
- पीएम मोदी सड़क मार्ग से 11:00 बजे सभा स्थल तक पहुंचेंगे.
- अपराह्न 11:40 तक में रैली को करेंगे संबोधित.
- रैली संबोधित करने के बाद वह सड़क मार्ग से अपराह्न 11:50 बजे पहुंचेंगे हेलीपैड.
- अपराह्न 11:55 पर वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए भरेंगे उड़ान.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST