चन्दौली: यूपी बिहार बॉर्डर को जोड़ने वाला NH 2 पर स्थित कर्मनाशा पुल शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद यूपी-बिहार समेत कई राज्यों का संपर्क टूट गया. वहीं आवागमन बाधित हो गया. जिसके बाद छोटे वाहनों और यात्री वाहनों के आवागमन के लिए जीटी रोड पर स्थित पुराने पुल को खोल दिया गया है, लेकिन यह खस्ताहाल पुल हादसे को दावत देता नजर आ रहा है.
चंदौली: हादसे को दावत दे रहा पुराना कर्मनाशा पुल !
चंदौली के यूपी-बिहार बॉर्डर को जोड़ने वाला NH2 पर स्थित कर्मशाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण यूपी बिहार को जोड़ने वाला जीटी रोड स्थित पुल को वैकल्पिक पुल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
PWD विभाग की तरफ से आउट ऑफ डेट घोषित
इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में किया गया था. जिसे पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से आउट ऑफ डेट घोषित कर दिया गया है. इसकी रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है ऐसे में कोई दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
NH2 के पुल को क्षतिगस्त हुए एक सप्ताह होने को है और इस पर परिचालन शुरू होने से पूर्व ही डीएम ने चन्दौली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को इस बाबत अवगत कराया था और जल्द से जल्द पुल के रेलिंग और सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया था. लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अबतक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी बजह से हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में कोई हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?