उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलते-खलते कुएं में गिरे दो बच्चे, बचाने के लिए नवजात को गोद में लेकर मां भी कूदी, 3 की मौत - Two innocent died falling into well

संतकबीरनगर में एक महिला अपने दो बच्चों को बचाने के लिए 15 दिन के मासूम के साथ कुएं में कूद (woman died falling into well) गई. इस हादसे में महिला समेत दो मासूम की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:23 AM IST


संतकबीरनगर: जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के पचदेऊरा गांव में शुक्रवार को कुएं में गिरने से एक महिला समेत दो मासूमों की मौत हो गई. एक मासूम को गंभीर हालत में इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सहित थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मृतक महिला के परिजनों समेत ग्रामीणों से पूछताछ की.

दुधारा थाना क्षेत्र के पचदेऊरा गांव निवासी मारूफ अहमद की बेटी फिरदौस खातून का विवाह वर्ष 2018 में भुवरिया थाना कोतवाली निवासी मो.फैज के साथ हुआ था. खातून के तीन बेटे थे. परिजनों के अनुसार खातून प्रसव के लिए कुछ दिन मायके में थी. लगभग 15 दिन पहले उसे बेटा हुआ था. तब से वह मायके में ही थी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को खातून के दो बेटे अरकम (5) और अरहम (3) खेलते-खेलते घर के सामने लगभग पचास मीटर दूरी पर स्थित कुएं में गिर गये. कुएं में दोनों मासूम डूबने लगे. फिरदौस खातून ने जब यह देखा तो वह गोद में लिए हुए 15 दिन के मासूम बच्चे के साथ बच्चों को बचाने कुएं में कूद गयी.

इसे भी पढ़े-हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से थे अवैध संबंध, घर बुलाकर मार डाला और लाश फेंक दी कुएं में

इस दौरान कुछ ही दूरी पर बकरी चरा रही महिलाओं ने महिला को कुएं में कूदते हुए देखकर शोर मचाया. हादसा देख गांव के दो लोगों ने कुएं में कूदकर महिला समेत मासूमों को लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इस दौरान 15 दिन के मासूम की ही मौत हो गयी. वहीं, तीन वर्षीय अरहम को सीएचसी सेमरियावां में पहुंचते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख महिला और उसके बड़े बेटे पांच वर्षीय अरहम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गयी.

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुछताछ में महिला के ससुर सैफुल्लाह ने बताया कि मृतक महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. परिजनों ने भी बताया कि शादी के पहले से ही महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. महिला समेत दो मासूमों की मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है. पूरे मामले में एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. जिसका इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कुएं में ट्यूबवेल ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत, जहरीली गैस बनी वजह

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details