भदोही : जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की एक किशोरी का बोरे से बंधा हुआ शव ऊंझ थाना क्षेत्र के सोबरी गांव स्थित एक कुएं से बरामद हुआ है. बताया जाता है कि किशोरी करीब 14 दिन से लापता थी. वहीं, उसकी मां का आरोप है कि उसके ही गांव के रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण करके हत्या कर दी. शव को कुएं में फेंक दिया. वहीं, शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है. परिजनों ने मामले की सुनवाई में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस दो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, गोपीगंज थाना क्षेत्र के सीखापुर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय शशिकला बीती 14 मई को अपने घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी. 27 मई यानी शुक्रवार देर रात किशोरी का कुएंं से बोरे में बंधा हुआ शव बरामद किया गया है. मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी की हत्या की है. मृतिका का मां कहना है 14 मई को पुलिस चौकी पर सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस एक दिन बाद पहुंची.
उनका कहना है कि जिस पर उनको शक था, उसके खिलाफ नामजद अपहरण का मुकदमा लिखवाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने नामजद मुकदमा न लिखकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि जिस समय किशोरी लापता हुई थी, उस दौरान परिजनों ने जिस पर शंका जाहिर की थी. पुलिस ने उसको हिरासत में लिया था. बाद में उसको छोड़ दिया. अगर पुलिस सक्रियता से जांच करती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी.