उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: जिला निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे सांसद प्रवीण निषाद

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में जिला निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद प्रवीण निषाद समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिले से संबंधित तमाम सरकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई.

जिला निगरानी समिति की बैठक का किया गया आयोजन.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में विकास और कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी के लिए बनी जिला निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने पहली बार विकास की प्रगति पर संतोष जताया. कलेक्ट्रेट सभागार में इस बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद प्रवीण निषाद के साथ विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं बैठक के बाद प्रवीण निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार से 5 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

जिला निगरानी समिति की बैठक का किया गया आयोजन.

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • कलेक्ट्रेट सभागार में विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक सांसद प्रवीण निषाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
  • तमाम विभागों के अफसरों की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी.
  • बैठक में जिले से संबंधित तमाम सरकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई.
  • जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी बबन, मेहदावल क्षेत्र से विधायक राकेश सिंह बघेल के साथ तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
  • बैठक के दौरान विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद रहे.
  • बैठक की समाप्ति के बाद सांसद प्रवीण निषाद ने 5 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


इस दौरान शौचालय निर्माण में हो रही गड़बड़ी के सवाल पर सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि किसी भी विभाग का संबंधित अधिकारी अगर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में कोताही बरतता है तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ जनता को जरूर मिले.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details