संतकबीरनगरः जिले के एक मौलाना का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. वो इग्लैंड में रहकर सरकारी खजाने को चूना लगा रहा है. ब्रिटिश की नागरिकता ग्रहण करने के बाद भी संतकबीरनगर जिले का रहने वाला मौलाना आजमगढ़ के एक मदरसे से ड्यूटी के बाद रिटायर होते हुए भी बकायदा पेंशन ले रहा है. जिसका खुलासा शिकायतकर्ता के माध्यम से हुआ है. मामला उजागर होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
आप ये सोच रहे होंगे कि इग्लैंड रहने वाला शख्स उत्तर प्रदेश सरकार से पेंशन कैसे ले रहा है. दरअसल इस मामले की पोल आरटीआई के जरिये खुली. अब इसकी शिकायत सामने आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आई. पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के सहसरांव माफी गांव का है. जहां के रहने वाली अब्दुल करीम नाम के शख्स ने तहसील दिवस में इसकी शिकायत की.
शिकायतकर्ता ने शहर कोतवाली इलाके के मीट मंडी रोड के रहने वाले मौलाना शमशुल होदा के खिलाफ सबूतों के साथ शिकायत करते हुए अफसरों से कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ता अब्दुल करीम के मुताबिक मौलाना शमशुल होदा ने साल 2013 में इंग्लैंड की नागरिकता हासिल कर ली है. इंग्लैंड की नागरिकता के साथ वो आजमगढ़ के एक मदरसे में बतौर सरकारी शिक्षक के रूप में नौकरी करता रहा और सैलरी उठाता रहा. साल 2017 में उसने वीआरएस ले ली और अबतक पेंशन उठाता है, जो आर्टिकल 66 का उल्लंघन है. शिकायतकर्ता को जब आरटीआई के जरिये सभी जानकारियां मिली तब उसने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की.