संतकबीर नगर:जिले के संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों को सुवधाएं न मिलने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. जिला अस्पताल में आए मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा है, जिससे परिजनों को अपने मरीजों को गोद में ही लेकर जांच के लिए जाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन की यह लापरवाही कहीं न कहीं जिला अस्पताल के असुविधा की कहानी बयां करती नजर आ रही है.
संतकबीरनगर: नहीं मिली स्ट्रेचर तो मरीज को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा परिजन - lack of facilities
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मरीजों की बेहतर सुविधा को लेकर लाख दावे किए जाते रहते हैं. वहीं संतकबीर नगर में संयुक्त जिला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने की वजह से परिजनों को मरीज को गोद में ही लेकर इलाज के लिए जाना पड़ रहा है.
सुविधाओं की मार झेल रहा संयुक्त जिला अस्पताल.
क्या है मामला-
- जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जांच के लिए परिजनों ने जब जिला अस्पताल के चिकित्सकों से स्ट्रेचर की मांग की तो डॉक्टरों ने स्ट्रेचर न होने की बात कही.
- इसके बाद परिजन मरीज को गोद में ही लेकर जांच कराने के लिए निकल पड़े.
- मामले में सीएमएस ने ईटीवी भारत के कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST