संत कबीर नगर: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान करते हुए देशवासियों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, जिसका असर संत कबीर नगर जिले में भी पूरी तरीके से देखने को मिला. संत कबीर नगर जिले में शहर से लेकर गांव तक सभी दुकानें बंद रही और लोग अपने घरों में नजर आए. जिससे शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा .वहीं जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने वाहन भी नहीं चलाया, जिससे सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा.
संत कबीर नगर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. जिले में शहर से लेकर गांव तक सभी दुकानें बंद रहीं और लोग अपने घरों में नजर आए.
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां जनता कर्फ्यू को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक लोगों ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. साथ ही लोगों ने अपने सभी कामों को छोड़कर घरों में बैठे रहे, जिससे शहर में सन्नाटा पसरा रहा . संत कबीर नगर जिला मुख्यालय पर स्थित सबसे व्यस्ततम गोला बाजार जहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भारी भीड़ दिखती थी, वहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और सभी दुकाने और मॉल बंद रहे. लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कोरोना वायरस के लिए सरकार के इस अपील का समर्थन किया. ताकि कोरोना जैसा महामारी से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू: राजधानी में पसरा सन्नाटा, नगर निगम ने शुरू किया सेनेटाइजेशन