संतकबीरनगर: कांवड़ यात्रा को लेकर गोरखपुर-फैजाबाद हाईवे को शनिवार से सील कर दिया गया है. यह हाईवे सुरक्षा के दृष्टिगत बंद किया गया है, जिससे कांवड़ियों को यात्रा करने में कोई तकलीफ न हो. यह हाईवे 27 से लेकर 30 तारीख तक पूरी तरीके से बंद रहेगा.
संतकबीरनगर: चार दिन बंद रहेगा गोरखपुर-फैजाबाद हाईवे
अगर आप गोरखपुर-फैजाबाद हाईवे पर सफर करने वाले हैं तो सावधान हो जाइये. कांवड़ यात्रा को लेकर गोरखपुर-फैजाबाद हाईवे को शनिवार से चार दिन के लिए सील कर दिया गया है. प्रशासन ने मगहर, खलीलाबाद, कांटे और टेमा रहमत की सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
तीन दिनों तक बंद रहेगा हाईवे.
यह है कारण
- मामला संतकबीरनगर जिले का है.
- यहां पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखपुर-फैजाबाद फोरलेन को 30 जुलाई तक बंद कर दिया गया.
- इस रूट से गुजरने वाले वाहनों को जिले के विभिन्न रास्तों से डायवर्ट कर भेजा जाएगा.
बस्ती जिले के भदेश्वरनाथ और संतकबीरनगर जिले के तामेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है, जिसको लेकर गोरखपुर से लखनऊ की ओर आने और लखनऊ से जाने वाले वाहनों को संतकबीरनगर से डायवर्ट कर बखीरा नंदौर बांसी के लिए रवाना किया जाएगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST