संत कबीर नगर:उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पुरानी पेंशन बहाली और अपने अन्य मांगों को लेकर आज राज्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य कर्मचारियों ने एक बैनर तले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. मांगे पूरी न होने पर राज्य कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी.
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकारी मंच के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 11 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर सरकार पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए नहीं तो कर्मचारी संघ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.