उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दवाओं की कालाबाजारी को लेकर डीएम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

संत कबीर नगर की डीएम को लगातार जिले में दवाओं की काला बाजारी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 24, 2021, 2:50 AM IST

संत कबीर नगर: जिले में मेडिकल स्टोरों पर कोरोना की दवा की कालाबाजारी को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने ड्रग इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को सभी मेडिकल स्टोरों के संचालकों का स्टॉक चेक करने के लिए निर्देशित किया. डीएम की छापेमारी के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: लाशें जलाने के लिए छोटा पड़ गया पांचालघाट

रेट से ज्यादा पर मिल रही है दवा

संत कबीर नगर जिले में निरंतर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. महामारी को लेकर संत कबीर नगर जिले का जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. डीएम, एसपी लगातार जिले का भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में डीएम दिव्या मित्तल को शिकायत मिली थी कि जिले में दवा की काला बाजारी हो रही है. बाजारों में रेट से ज्यादा दाम पर दवा की बिक्री की जा रही है.

काला बाजारी पर होगी कार्रवाई

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम दिव्या मित्तल ने एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के साथ खलीलाबाद शहर के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीएम दिव्या मित्तल कड़े तेवर में दिखी. छापेमारी के दौरान सही जवाब ना देने पर डीएम दिव्या मित्तल ने ड्रग इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने कहा कि अगर कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक दवा की काला बाजारी करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details