संतकबीर नगर: महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से सभी लोग भयभीत हैं. इससे निपटने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. कोरोनावायरस से निपटने के लिए जहां जिला स्तर पर 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जिससे गंभीर मरीजों को सही समय पर उचित इलाज मिल सके. वहीं संभावित संक्रमित मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
संतकबीरनगर: कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, दिए यह सुझाव
संतकबीर नगर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. जिले के मेहदावल हैंसर बाजार सहित संयुक्त जिला चिकित्सालय को मिलाकर 15 बेड का वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.
कोरोना से निपटने के लिए जिला अस्पताल के बगल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. कंट्रोल रूम पर कोरोना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी डॉक्टर मुबारक अली से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय में 9 बेड के वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल में 3 और हैंसर बाजार में 3 बेड के वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है हालांकि अभी जिले में कोई भी कोरेना पीड़ित मरीज नहीं मिला है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरि गोविंद सिंह ने बताया कि कोरोना कि जागरूकता के लिए एएनएम और आशा की ड्यूटी लगाई गई है जो घर-घर जाकर पंफलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं और बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे रही हैं.
महत्तवपूर्ण नाम और नंबर
1-संयुक्त जिला चिकित्सालय खलीलाबाद
डॉ. वाई पी सिंह
9452579595
2- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार
डॉ. बीके सिंह
9415847083
3- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल
डॉ. एके चौधरी
99919455431
4- डॉ. हरगोविंद सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतकबीरनगर
8005192919