उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

यूपी के संत कबीर नगर जिले के रहने वाले हिंदू वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष छेदी यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. छेदी यादव ने अपने दुश्मनों के द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है.

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 2, 2021, 10:25 PM IST

संत कबीर नगर : संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. यहां के रहने वाले एक हिंदू वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष छेदी यादव पर जानलेवा हमला हुआ है. छेदी यादव ने अपने दुश्मनों के द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस ने गोली के आरोप को खारिज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई करने की बात कही है. पूरे मामले पर पुलिस गहराई से पड़ताल करने में जुटी हुई है.

आपको बता दें, यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के पंच पोखरी गांव का है. यहां के रहने वाले छेदी यादव हिंदू वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. वह यहां के हिंदूओं के कद्दावर नेता माने जाते हैं. देर शाम छेदी यादव पर उनके दुश्मनों ने जानलेवा हमला कर दिया. फोन के माध्यम से छेदी यादव ने बताया कि उनके दुश्मनों ने गोली मारकर उनको घायल कर दिया है.

आनन-फानन में परिजनों ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष छेदी यादव को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना बताई जा रही है. वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष छेदी यादव के घायल होने की सूचना के बाद, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर हिंसा मामला: तीन और आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज, आशीष की जमानत पर सुनवाई कल

वहीं, जब पूरे मामले पर खलीलाबाद के सीओ अंशुमान मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला गोलीकांड का नहीं है, बल्कि लाठी-डंडों से मारपीट का है. सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि छेदी यादव के ही गांव के रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला किया गया है, जिसमें वह घायल हुए हैं. उनकी हालत सामान्य है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details