संतकबीर नगर: एक तरफ जहां सर्व शिक्षा अभियान को प्रगति पर लाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जनपद के सेमरियावां ब्लॉक के ढोढई ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां बच्चे बीमारियों के बीच पढ़ने को मजबूर हैं, तो वहीं जिम्मेदार इस पूरे मामले पर असंवेदनशील नजर आ रहे हैं.
स्वच्छ भारत अभियान से दूर प्राथमिक विद्यालय
- मामला जिले के सेमरियावां विकासखंड के ढोढई गांव से जुड़ा है.
- प्राथमिक स्कूल में गंदी नाली का पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
- चाहे बरसात का समय हो या आम दिन इस प्राथमिक विद्यालय पर गंदे पानी का जमा होना आम बात है.
- प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों और ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की, लेकिन इस मामले का निस्तारण नहीं हो पाया.
- विद्यालय में जल निकासी की समस्या होने के कारण इस तरह की समस्याओं से बच्चों और अध्यापकों को आए दिन दो चार होना पड़ रहा है.