उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार मौन - district basic education officer santakbir nagar

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. यहां के प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन इसकी सफाई कराने की किसी ने जहमत नहीं उठाई.

स्वच्छ भारत अभियान से दूर प्राथमिक विद्यालय.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST


संतकबीर नगर: एक तरफ जहां सर्व शिक्षा अभियान को प्रगति पर लाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जनपद के सेमरियावां ब्लॉक के ढोढई ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां बच्चे बीमारियों के बीच पढ़ने को मजबूर हैं, तो वहीं जिम्मेदार इस पूरे मामले पर असंवेदनशील नजर आ रहे हैं.

स्वच्छ भारत अभियान से दूर प्राथमिक विद्यालय.

स्वच्छ भारत अभियान से दूर प्राथमिक विद्यालय

  • मामला जिले के सेमरियावां विकासखंड के ढोढई गांव से जुड़ा है.
  • प्राथमिक स्कूल में गंदी नाली का पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
  • चाहे बरसात का समय हो या आम दिन इस प्राथमिक विद्यालय पर गंदे पानी का जमा होना आम बात है.
  • प्रधानाध्यापक ने अधिकारियों और ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की, लेकिन इस मामले का निस्तारण नहीं हो पाया.
  • विद्यालय में जल निकासी की समस्या होने के कारण इस तरह की समस्याओं से बच्चों और अध्यापकों को आए दिन दो चार होना पड़ रहा है.

पढें- मिर्जापुर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्यापकों की कमी, पढ़ाई हो रही बाधित

सरकार जहां स्वच्छ भारत अभियान को चलाकर गांव से लेकर मुख्यालय तक को स्वच्छ बनाने में लगी हुई है तो वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से स्वच्छ भारत अभियान का सपना भी चकनाचूर हो रहा है.

सरकार द्वारा संचारी रोग अभियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गंदगी से बचने के लिए तमाम जानकारियां ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही हैं. अगर विद्यालय में इस तरह की समस्या हो रही है तो इस पर संबंधित जिम्मेदारों से बात कर मामले का जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा.
सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details