उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, ग्राम प्रधान समेत पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग.

By

Published : Mar 1, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सोनू ने फायरिंग की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की वजह बताई जा रही है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग.

जमीन विवाद को लेकर पथराव, फायरिंग

महुली थाना क्षेत्र में नाथनगर के लखनापार गांव में ग्राम प्रधान सोनू और गांव के दूसरे पक्ष में जमीन के विवाद को लेकर जमकर फायरिंग और पथराव हुआ है. वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया. विवादित जमीन को लेकर ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसको लेकर थाने में कई बार शिकायत भी की गई थी. कठोर कदम न उठाए जाने से दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना हुई. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

ग्राम प्रधान का पुराना आपराधिक एतिहास है. यहां एक जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details