उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: सरकारी योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाने के लिए सांसद ने लगवाया कैंप

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सांसद प्रवीण निषाद ने मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी देने के लिए कैंप लगवाया. इसके जरिए उन्होंने योजना के बारे में जागरूक किया और रजिस्ट्रेशन भी कराया.

मजदूरों को जागरूक करने के लिए सांसद ने लगाया कैम्प
मजदूरों को जागरूक करने के लिए सांसद ने लगाया कैम्प

By

Published : Jan 28, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जिले में सांसद प्रवीण निषाद ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी देने के लिए कैंप लगवाया. इस दौरान उन्होंने असंगठित क्षेत्र के 100 से अधिक मजदूरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी और मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फॉर्म का वितरण कराया.

मजदूरों को जागरूक करने के लिए सांसद ने लगवाया कैंप.

कैंप लगाकर मजदूरों को किया गया जागरूक
जिले के खलीलाबाद शहर में स्थित मेहदावल चौराहे पर कैंप लगाया गया. यह कैंप जिले के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने लगवाया है. सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया.

मजदूरों का कराया गया रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत मजदूरों को रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म का वितरण किया गया. सांसद ने कहा कि मात्र 20 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर मजदूरों का बीमा किया जाएगा और उनको हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. सरकार की इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार 3000 रुपये की मासिक पेंशन देगी.

पेंशन की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रवीण निषाद ने गरीबों, मजदूरों को इस योजना की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों को पेंशन का लाभ मिलेगा. सरकार की अन्य योजनाओं के जरिए दुर्घटना होने पर मजदूरों के परिवारों की आर्थिक मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- गौतमबुद्ध नगर: कमिश्नरी लागू होने के बाद ऐसे मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details