उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीरनगर: भाजपा कैंप कार्यालय पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सदर विधायक जय चौबे हमने सीमा की रक्षा करते हुए अपने 40 जवानों को खोया है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 17, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीरनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गमगीन है. लोग आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का बदला लेने की मांग सरकार से कर रहे हैं. सदर विधायक जय चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जहां पर भाजपाइयों ने नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए हैं. इसको लेकर पूरे देश में उबाल है और लोग जगह-जगह कैंडल मार्च, पुतला फूंककर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आतंकियों के खात्मे की मांग सरकार से मांग कर रहे हैं. संत कबीरनगर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. रविवार को सदर विधायक जय चौबे के कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से जवानों को श्रद्धांजलि दी. सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि भारत को विकास के पथ पर अग्रसर होते देख पाकिस्तान बौखला गया है. इसको लेकर उसने कायराना हमला करके हमारे जवानों को जो क्षति पहुंचाई है, उसको हम भुला नहीं सकते. भारतीय जनता पार्टी इस हमले का कड़ा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने सीमा की रक्षा करते हुए अपने 40 जवानों को खोया है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details