संतकबीरनगर :जिले की खलीलाबाद विधानसभा सीट से पीस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अयूब के समर्थन में प्रचार करने के लिए संतकबीरनगर में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, सपा, बसपा पर निशाना साधा.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, सपा और बसपा की सरकार ने मुस्लिम समुदाय को ठगने का काम किया है. इन सभी की सरकारों ने मुस्लिम समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि इस बार मुस्लिम समाज किसी भी पार्टी के बहकावे में नहीं आएगा.
संतकबीरनगर में गरजे ओवैसी ओवैसी ने कहा कि डॉक्टर अयूब अपने ही भाई हैं, अगर अन्य दल मिल सकते हैं तो असदुद्दीन ओवैसी और डॉ.अयूब क्यों नहीं मिल सकते ? गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है.
संतकबीरनगर में गरजे ओवैसी कहा- बीजेपी, सपा और बसपा ने सिर्फ मुस्लिमों को ठगा है अब तक तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. वहीं संतकबीर नगर जिले में चौथे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. संतकबीरनगर जिले की खलीलाबाद सीट से पूर्व विधायक डॉ. अयूब इस बार मैदान में हैं. डॉ. अयूब ने चुनावी प्रचार के लिए खलीलाबाद के बिगरामीर में जनसभा का आयोजन किया था.
संतकबीरनगर में ओवैसी ने चुनावी रैली की इसे पढ़ें- up election 2022 voting LIVE: वोटिंग में शाम पांच बजे तक एटा सबसे आगे, सबसे पीछे कानपुर...यहां देखिए कहां कितनी वोटिंग